पंत और सुंदर ने संभाली पारी: अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 160 रन की बढ़त

भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 160 रन की बढत बना ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत ने 101, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96, रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर पटेल ने 43 रन की पारी खेली।

अहमदाबाद।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा व आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए इंग्लैंड पर 160 रन की बढत बना ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत ने 101, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96, रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर पटेल ने 43 रन की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इनके अलावा जेम्स एंडरसन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए। सुंदर ने टेस्ट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया है। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के चेन्नई टेस्ट में नाबाद 85 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने तीसरे दिन 7 विकेट पर 294 रन से आगे खेलते हुए तेज शुरुआत की। पहले एक घंटे में करीब 3.5 के रनरेट से 50 रन जोड़ लिए। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने 8वें विकेट के लिए 179 बॉल पर 106 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन 365 रन पर टीम इंडिया ने आखिरी तीनों विकेट गंवा दिए। अक्षर रनआउट हुए। इसके बाद अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। वॉशिंगटन सुंदर इस साल नंबर-7 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2021 से नंबर 7 या इससे नीचे 4 टेस्ट की 6 पारी में अब तक 250+ रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के फहीम अशरफ हैं। अशरफ ने 247 रन बनाए हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन 238 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। 

ऋषभ पंत का शानदार शतक


पंत ने 118 बॉल पर 101 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का तीसरा टेस्ट शतक रहा। एंडरसन की बॉल पर जो रूट ने पंत का कैच लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 17 पारी के बाद शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 रन की पारी खेली थी। इन दो शतक के बीच वे 2 बार नर्वस 90 (97, 91) का शिकार हुए। एक बार वे 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वे 91 रन पर आउट हुए थे।

इंग्लैंड ने 10 रन पर 2 विकेट गंवाए
टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी की शुरूआत भी खराब हुई। मैच शुरू करते ही महज 10 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए। भारतीय स्पीनर अश्विन ने अपने पहले और पारी के 5वें ओवर में इंग्लैंड को लगातार बॉल पर 2 झटके दिए। पहले उन्होंने जैक क्राउली को 5 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे नंबर पर उतरे जॉनी बेयरस्टो पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।