Jalore चितलवाना थाना इलाके में अवैध शराब: Jalore के रनोदर गांव के खेत में तैयार की जा रही थी अवैध शराब, 150 लीटर स्प्रिट और अन्य सामान जब्त
जालोर आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चितलवाना पुलिस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया है। हालांकि आबकारी की कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जालोर।
जालोर आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चितलवाना पुलिस थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया है। हालांकि आबकारी की कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया।
आबकारी टीम ने मौके से 150 लीटर स्प्रिट सहित अन्य सामान जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक रमेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने चितलवाना पुलिस थाना इलाके के गांव रनोदर में कार्रवाई की।
रनोदर गांव के एक खेत में छपरनुमा बने कमरे में अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया गया।
इसमें 50—50 लीटर के 3 ड्रम स्प्रिट, मैन्यूअल ढक्कन पैकिंग मशीन, 311 पव्वे नकली देशी शराब, 22 पव्वे जीएसएम और 3 लीटर एसेंस फ्लेवर सामान जब्त किया गया।
आबकारी की टीम में प्रहराधिकारी भगवान सिंह, चिमनाराम जमादार, सिपाही हरीराम शामिल थे।