बाड़मेर दिव्यांगजनों को सरकार से मदद: बाड़मेर के 72 दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की ओर से वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने वितरित की स्कूटी

राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंर्तगत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को जिला स्तर पर आयोजित र्कायक्रम में 72 स्कूटियां वितरित की गई।

जयपुर।
राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंर्तगत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को जिला स्तर पर आयोजित र्कायक्रम में 72 स्कूटियां वितरित की गई।
इस दौरान र्कायक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने की।


वही विशिष्ठ अतिथि दीपक माली, सभापति नगर परिषद और विशिष्ट अध्यक्ष लोक बन्धु, जिला कलेक्टर रहे।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों के प्रति हमेशा से ही सजग एवं संवेदनशील रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वहीं राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन ने कहा कि स्कूटी दिव्यांग जनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आवागमन को सरल बनाने के साथ ही समाज में दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।