CG Board Resurts 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE Class 10th, 12th Result 2022) आज शनिवार को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE Class 10th, 12th Result 2022) आज शनिवार को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकते हैं। इस बार छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी और 10वीं बोर्ड में करीब 5 लाख छात्र शामिल हुए थे।

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज 12 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) का परीक्षा परिणाम जारी किया। अभी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके बाद विद्यार्थियों को मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से मिल सकेगी। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली मुंडका अग्नकिांड: : सीएम केजरीवाल ने किया घटना स्थल का दौरा, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का ऐलान

छ्त्तीसगढ़ बोर्ड 2022 का परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी को बोर्ड की साइट विजिट करनी होगी और रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करना होगा, इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

आप ऐसे देख सकते हैं परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या result.cg.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
10वीं या 12वीं के परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
यहां रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
परीक्षा परीणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर लें।