प्रदेश में कोरोना का ग्राफ : राजस्थान में 3886 नए कोरोना संक्रमित, अब लगातार कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। लॉकडाउन के बाद 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बुधवार को प्रदेश में 3,886 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 107 लोगों की जान गई है। संक्रमित केसों की संख्या मंगलवार की तुलना में 482 अधिक।

जयपुर।
राजस्थान (Rajasthan )में कोरोना (Corona) संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बुधवार (Wednesday) को प्रदेश में 3,886 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 107 लोगों की जान गई है। संक्रमित केसों की संख्या मंगलवार की तुलना में 482 अधिक। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। संक्रमण दर की बात करें तो इसमें 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी जगह कोरोना की संक्रमण दर अगर 3 फीसदी से नीचे रहती है तो वह नियंत्रित मानी जाती है। इस नजरिए से राज्य में अब भी संक्रमण नियंत्रण से बाहर है। आज राज्य में संक्रमण की दर 8 फीसदी के नजदीक आई है। जिलेवार स्थिति देखे तो आज सबसे ज्यादा संक्रमण की दर गंगानगर, हनुमानगढ़ में दर्ज हुई है, यहां 14 फीसदी से ऊपर पॉजिटिविटी रेट है। इन दो जिलों के अलावा अलवर, डूंगरपुर, जोधपुर, सीकर और बीकानेर ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से ज्यादा है।आज जयपुर (Jaipur) में सबसे ज्यादा 779 केस मिले हैं, जबकि 2,585 लोग यहां रिकवर हुए हैं। जयपुर में कोरोना मरीजों की रिकवरी तेज होने के कारण यहां एक्टिव केस भी कम होकर 18,143 पर आ गई। वहीं 33 में से 13 ऐसे जिले हैं, जहां 100 से ज्यादा केस हैं, जिसमें जयपुर भी शामिल है। जयपुर के अलावा जोधपुर, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर, उदयपुर, पाली, सीकर, कोटा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और झुंझुनूं शामिल है।