केन्द्रीय विश्वविद्यालय की उम्मीद : विधायक संयम लोढ़ा की ओर से महामहिम राष्ट्रपति से की गई मांग संबंधी पत्र केन्द्र सरकार को भेजा
यहां कॉलेज स्तर तक की सुविधाएं है लेकिन जिले में सरकारी विश्वविद्यालय नहीं है। पत्र में राष्ट्रपति से मांग की गई थी कि यदि भारत सरकार सिरोही में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले तो यह युवा वर्ग के हित में होगा। इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध करवाएंगी।
शिवगंज | मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की ओर से गत दिनों महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के सिरोही प्रवास के दौरान सिरोही में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने संबंधी की गई मांग से संबंधित पत्र को राष्ट्रपति कार्यालय से अग्रिम कार्रवाई के लिए केन्द्र सरकार को भेजा गया है।
राष्ट्रपति कार्यालय से केन्द्रीय विश्वविद्यालय संबंधी मांग का पत्र महामहिम के मार्फत केन्द्र सरकार तक पहुंचने के बाद अब सिरोही में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलने की उम्मीदें जगी है।
गौरतलब है कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के विगत ३ जनवरी को आबूरोड़ आगमन पर विधायक संयम लोढ़ा ने उनसे मुलाकात कर सिरोही में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने की मांग की थी।
विधायक ने पत्र में बताया था कि सिरोही गुजरात से सटा दलित आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसरों के लिए बाहर भी जाना पड़ता है।
यहां कॉलेज स्तर तक की सुविधाएं है लेकिन जिले में सरकारी विश्वविद्यालय नहीं है। पत्र में राष्ट्रपति से मांग की गई थी कि यदि भारत सरकार सिरोही में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले तो यह युवा वर्ग के हित में होगा। इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध करवाएंगी।
पत्र में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया था कि सिरोही जिले में आगामी बजट में केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोलने के निर्देश प्रदान करावें।
इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय की उपसचिव रूबीना चौहान ने विधायक संयम लोढ़ा को पत्र भेजकर अवगत करवाया है कि राष्ट्रपति को संबोधित आपके पत्र को भारत सरकार के सचिव उच्चतर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय को उचित कार्रवाई के लिए अग्रेसित कर दिया गया है। विधायक लोढ़ा ने इसके लिए महामहिम राष्ट्रपति का आभार प्रकट किया है।