Bhagwant Mann Marriage: पंजाब की सियासत संभालने वाले सीएम भगवंत मान कल करेंगे शादी

चंडीगढ़ । पंजाब की सत्ता पर राज कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूल्हा बनने जा रहे हैं। सीएम मान कल यानि गुरुवार को चंडीगढ़ में एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सीएम मान एक निजी समारोह में दूसरी शादी करेंगे और इस शादी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सम्मिलित होंगे।


डॉ. गुरप्रीत कौर बनेंगीं सीएम मान की दुल्हन
मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 48 वर्षीय मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी करेंगे। इस अवसर अपने बेटे को आर्शीवाद देने के लिए उनक मां पैतृक गांव सतोज से सीएम हाऊस पहुंच चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में ‘सूफी बाबा’ की गोली मारकर हत्या, अफगानिस्तान से जुड़े तार

पहली पत्नी से हैं बेटा और बेटी
आपको बता दें कि, सीएम ‘मान’ की पहली शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी और उनके दो बच्चे एक 21 साल की बेटी सीरत कौर मान और 17 साल का बेटा दिलशान मान है। ये अभी अमेरिका में रहते हैं और पंजाब सीएम बनने पर ‘मान’ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने के लिए अमेरिका से आए थे। मान की पहली पत्नी इंद्रप्रीत लुधियाना के बरेवाल गांव से तालुक रखती हैं। दोनों की शादी लंबी नहीं चल सकी और एक साल बाद ही दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। मान का करीब 6 साल पहले तलाक हो गया था।

ये भी पढ़ें:-  Lawrence Bishnoi Threat: सलमान खान के बाद अब उनके वकील को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी से हड़कंप