देखें लाइव शिकार: तीन बच्चों का पेट भरने के लिए देखें मां ने कैसे किया शिकार, कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम

मादा तेंदुए ने अपने तीन नव शावकों का पेट भरने के लिए जिस अंदाज में शिकार को अंजाम दिया, वह देखने लायक है।

जंगल की कहानियां सभी को आकर्षित करती है। पाली जिले में बेड़ा गांव के समीप एक मादा तेंदुए ने अपने तीन नव शावकों का पेट भरने के लिए जिस अंदाज में शिकार को अंजाम दिया, वह देखने लायक है। एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने पूरा घटनाक्रम अपने कैमरे में कैद किया। अक्सर रात में शिकार करने वाला यह वन्यजीव दिन में भी शिकार करता नजर आना एक दुर्लभ नजारा है। 


जवाई लेपर्ड कंसर्वेशन रिज़र्व के बेड़ा गांव के समीप इन दिनों एक मादा तेंदुआ नीलम ने 3 शावकों को जन्म दिया है। शावकों की उम्र लगभग 4 माह की है। नीलम अपने शावकों का पालन पोषण भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर धीरज माली एवं शैलेश्वर सिंह राणावत, बेड़ा ने पिछले कुछ समय में नीलम के और उसके शावकों की कई तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरा में लिए हैं।

गुरुवार को सवेरे नीलम 7 बजे ही गुफा के अंदर चली गयी थी। जिसके बाद दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी वहाँ से जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन अचानक ही वह गुफा से निकलकर पहाड़ की चोटी पर चढ़कर बैठ गयी और अपने शिकार की योजना बनाती नजर आई।

करीब 2 घंटों से भी अधिक समय तक नीलम पहाड़ की चोटी पर बैठी रही और चारो तरफ नजरे घुमा रही थी कि अचानक ही दूर से ही भेड़ बकरियों का एक झुंड उसे दिख गया। उन्हें देखकर वह झाड़ियों में दुबक गयी और उनके नजदीक आने का इंतजार करने लगी।

नीलम को शिकार की मुद्रा में आते देखकर दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरा के साथ तैयार हो गए। कुछ देर बाद झाड़ियों में छुपती हुई दबे पांव घात लगाकर बैठ गयी और सही मौका मिलते ही अपने शिकार पर झपट पड़ी।

पैंथर ने इस बकरी को पूरी तरह अपने ही अंदाज में दबोचा


मादा पैंथर अपने बच्चों के लिए भोजन जुटाने में पूरी तत्परता और सावचेती बरतते हुए बकरी को दबोचे रही। 

उसने बकरी की गर्दन को पूरी तरह अपने पैने दांतों में दबा लिया।

इस दौरान उसने चित्र खींच रहे फोटोग्राफर्स पर भी अपनी नजरें डाली।

जब बकरी का दम निकल गया तो वह उसे लेकर रवाना हो गई।

अपने बच्चों के लिए नीलम इस बकरी को अपनी खोह में लेकर घुस गई।