पाली प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी: पाली प्रेस क्लब की बैठक में शेखर राठौड़ सर्वसम्मिति से चुने गए अध्यक्ष

इस दौरान पत्रकारों के हितों के लिये सलाहकार समिति का भी गठन किया गया। जिसमें क्लब पदाधिकारीयों के साथ राजेन्द्रसिंह देणोक, वीरेन्द्र उदेश, धमेन्द्र त्रिवेदी सहित सुभाष त्रिवेदी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। जिस पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई ओर सभी को साथ रहकर संगठन के हित में कार्य करने का संकल्प भी लिया।

पाली | पाली प्रेस क्लब की बैठक किसान केसरी गार्डन, इंद्रा कॉलोनी में क्लब के निवर्तनमान अध्यक्ष कन्नू भीलवारा अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर कार्यरत पत्रकारों के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने अपने सुझाव भी साझा किए।

बैठक के दौरान सर्वसम्मिति से नई कार्यकारिणी का गठन कर चन्द्रशेखर राठौड़ को अध्यक्ष, श्याम चौधरी को महासचिव, पन्नालाल चौहान - कोषाघ्यक्ष, विवेक शर्मा - उपाध्यक्ष, राकेश लिम्बा - उपाध्यक्ष, उदयवीर राजपुरोहित - उपाध्यक्ष, संदीप राठौड - उपाध्यक्ष, मनीष राठौड़ - उपाध्यक्ष, कार्यालय सचिव - जय थावानी, प्रवक्ता - राजीव अग्रवाल के साथ कन्नुजी भीलवाड़ा, राजेन्द्रसिंह देणोक, अरूणजी शी, सुभाष त्रिवेदी अमृत जी कुमावत , विरेन्द्र उदेश, मनोज शर्मा, सुभाष रोहिषवाल को संरक्षक बनाया गया।

इस दौरान पत्रकारों के हितों के लिये सलाहकार समिति का भी गठन किया गया। जिसमें क्लब पदाधिकारीयों के साथ राजेन्द्रसिंह देणोक, वीरेन्द्र उदेश, धमेन्द्र त्रिवेदी सहित सुभाष त्रिवेदी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। जिस पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई ओर सभी को साथ रहकर संगठन के हित में कार्य करने का संकल्प भी लिया।

इस दौरान भारत भूषण जोशी, ओम वैष्णव, सिकन्दर खान, मुकेश राजा, सुरेश हेमनानी, हीरालाल व्यास, हस्तपाल सिंह, दिनेश चौहान, मुकेश सोनी, ओम टेलर, गौरव शर्मा, यासीन अली, गोपाल भाटी, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, दिलीप द्विवेदी, विनीत चौधरी, जितेश चौहान, जयेश दवे सहित स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।