राजस्थान में सीएम बदलने की बात को हवा: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से बवाल, मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं को मिली हवा, धारीवाल ने कहा गहलोत ही रहेंगे सीएम

प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। मुख्यमंत्री बदलने की हवाओं पर गहलोत के मंत्री ने भी बयान देकर मुहर लगा दी। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने आज दिल्ली में एक बयान दिया। इस बयान के कई मायने निकाले जा रही है।  

जयपुुर। 
प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई। मुख्यमंत्री बदलने की हवाओं पर गहलोत के मंत्री ने भी बयान देकर मुहर लगा दी। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने आज दिल्ली में एक बयान दिया। इस बयान के कई मायने निकाले जा रही है।  
धारीवाल ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के फेस बदलने की चर्चाओं को खारिज किया और यहां तक कहा कि राजस्थान में कांग्रेस 2023 के चुनाव भी अशोक गहलोत ने नेतृत्व में लड़ेगी। 
धारीवाल ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना ही कहा कि वे मुख्यमंत्री बदलने की खबरें मीडिया में छपवाते रहते है ताकि वे जिंदा रहें। इतनी सी बात है। 
पायलट के पार्टी हाईकमान से मिलने की बात पर धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाईकमान तो सबसे मिलते ही हैं और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं।
राजस्थान में पंजाब जैसी स्थिति के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि पंजाब जैसी स्थिति राजस्थान में बनने वाली नहीं है। यहां कौन ऐसी स्थिति बनाएगा। धारीवाल ने 2023 के चुनाव गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ने के सवाल पर कहा कि शत प्रतिशत गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
धारीवाल ने यहां तक कहा कि प्रदेश में विधायकों की राय गहलोत के पक्ष में ही है और गहलोत खेमा आक्रामक मूड में है। आपको बतादें कि धारीवाल कानूनी तथा संसदीय मामलों में गहलोत सरकार के ट्रबल शूटर माने जाते है।
इधर, अशोक गहलोत ने पिछले दिनों यह साफ कर दिया था कि अफवाहों पर नहीं आएं। मेरा इस्तीफा स्थाई तौर पर सोनिया गांधी के पास पड़ा है और जब मुख्यमंत्री बदलेगा तो किसी को भनक तक नहीं लगेगी। 
पायलट की हाईकमान से मुलाकात के बाद चली हवाएं
राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर पिछले कुछ दिनों से हवाएं चल रही है। पिछले दिनों सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद से सीएम फेस बदलने की चर्चाएं चली। लेकिन इसको लेकर पर सीएम गहलोत ने खंडन कर दिया था, अब गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री धारीवाल ने भी खारिज कर दिया। शांति धारीवाल ने पहले भी यहं कह दिया था कि राजस्थान में जो कुछ भी है अशोक गहलोत ही है, यहां कोई बदलाव नहीं होगा।