Jignesh Mevani Jailed: सलाखें नहीं छोड़ रही पीछा! जिग्नेश मेवाणी समेत 12 लोगों को 3 महीने की जेल, आखिर क्या है मामला?

गुजरात की मेहसाणा कोर्ट ने जग्नेश मेवाणी को जोरदार झटका देते हुए उन्हें तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है और एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 

नई दिल्ली | Jignesh Mevani Jailed : जेल की सलाखें गुजरात कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का पीछा नहीं छोड़ रही है। हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आए मेवाणी की मुसीबत फिर से बढ़ गई है। गुजरात की मेहसाणा कोर्ट ने जग्नेश मेवाणी को जोरदार झटका देते हुए उन्हें तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है और एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 

5 साल पुरान मामले में सुनाई गई सजा
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक के बाद एक लग रहे कानूनी झटकों को देखकर लगता है कि, फिलहाल उनके दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे हैं। मेहसाणा कोर्ट ने जग्नेश मेवाणी को यह सजा बिना इजाजत रैली करने के 5 साल पुरान मामले में सुनाई है। मेवाणी के अलावा कोर्ट ने एनसीपी नेता रेशमा पटेल और सुबोध परमार समेत 12 लोगों को आरोपी ठहराते हुए सजा 3 महीने की जेल की सजा सुनाई है। 

ये भी पढ़ें:- Jodhpur Violence: : जोधपुर हिंसा पर भाजपा का प्रहार! सतीश पूनिया के निशाने पर सीएम गहलोत

तो ये है पूरा मामला
2017 में जिग्नेश मेवाणी समेत राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेशमा पटेल और सुबोध परमार के साथ अन्य लोगों ने ऊना में दलितों की पिटाई की घटना के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकाली थी। उस दौरान इनके नेतृत्व में मेहसाणा के पास बनासकांठा में आंदोलन किया था। जिसके लिए कुल 12 लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया था। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदला मौसम, अलर्ट हुआ जारी! जानें तीन दिन प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

हाल ही मेवाणी को मिली थी जमानत
 Jignesh Mevani Jailed : बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए विवादित ट्वीट को लेकर असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मेवाणी को कोकराझार कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत मिलते ही उन्हें फिर से तुरंत पुलिस अधिकारी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार गया था। जिसके बाद हाल ही में उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें मेहसाणा कोर्ट ने झटका दिया है।