हरकत में एनआईए: NIA की देशभर में छापेमारी से गैंगस्टर्स में हड़कंप, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आतंकी कनेक्शन का खुलासा

एनआईए की छापेमारी चल रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में अब एनआईए दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है। 

नई दिल्ली |  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम आज देशभर में बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। एनआईए की गाज अब गैंगस्टर्स पर गिरी है। जिसके चलते एनआईए की कई जगहों पर छापामारी चल रही है। ऐसे में कई गैंगस्टर्स में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, एनआईए की ये छापेमारी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर की जा रही है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आतंकी कनेक्शन का खुलासा
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जांच में आतंकी संबंधों का खुलासा हुआ है। जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए एनआईए की छापेमारी चल रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में अब एनआईए दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है। 

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022 Final: श्रीलंकाई शेरों के सामने पाकिस्तान फुस, लगातार 5वीं जीत दर्ज कर श्रीलंका ने छठीं बार जीता एशिया कप 2022

मुंडी की गिरफ्तारी के बाद एनआईए आई हरकत में
जानकारी के अनुसार एनआईए के 160 अधिकारी इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। एनआईए की टीमें गैंगस्टर्स के 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि, दो दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर दीपक मुंडी को उसके 2 साथियों के साथ नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा था। इस गिरफ्तारी के बाद एजेंसी के कुछ जानकारियां मिली थी जिसके बाद एनआईए हरकत में आई है। मूसेवाला मर्डर मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, कुल 35 नामजद हैं। इसके अलावा दो की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:- युवक की आत्महत्या से उपज रहे सवाल: परिजन जता रहे हत्या की आशंका, मौका रिपोर्ट दे रही गवाही पर पुलिस नहीं मान रही थ्योरी