Covid 19 Updates: देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, आज सामने आए 2,288 नए केस, 10 मरीजों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 288 नए मामले सामने आए है और 10 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान देशभर में 3,044 कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए हैं।
नई दिल्ली | भारत में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में आज थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के केस कुछ कम दर्ज किए गए हैं लेकिन राजस्थान में 24 घंटे के भीतर नए मामलों में इजाफा दर्ज हुआ है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 288 नए मामले सामने आए है और 10 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान देशभर में 3,044 कोरोना मरीज़ ठीक भी हुए हैं। मौजूदा समय में देश में कुल सक्रिय मामले की संख्या 19 हजार 637 दर्ज हुई हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.47 फीसदी है। आपको बता दें कि, बीते दिन देश में 3,207 नए केस आए थे और 29 लोगों की मौत हो गई थी।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Updates
- कुल मौतें - 5 लाख 24 हजार 103
- कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 63 हजार 949
- कुल एक्टिव केस - 19 हजार 637
- कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 50 लाख 86 हजार 706 डोज
ये भी पढ़ें:- Delhi News: 1 जून से दिल्ली में मिलेगी सस्ती शराब! सुबह 3 बजे तक बार खोले जाने की भी तैयारी
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 799 नए मामले सामने आए है और 3 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 1366 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार 369 हो गई है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 102 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 76 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,221 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से अबतक कुल 9553 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Punjab: मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट से हमला, हाई अलर्ट, सीएम मान ने दिए ये निर्देश