जल झूलनी एकादशी महोत्सव: लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में जल झूलनी एकादशी कल,नृसिंह मंदिर से झारखण्ड महादेव मंदिर जाएगी शोभायात्रा

श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर खातीपुरा में जल झूलनी एकादशी महोत्सव का आयोजन बुधवार दिनांक 7 सितंबर को होगा। मन्दिर के महन्त पण्डित कैलाश चन्द्र दाधीच ने बताया कि ठाकुर जी महाराज की पालकी सांयकाल 4ए30 बजे विशाल शोभायात्रा एजूलूस के रूप में रवाना होगी। इसमें हाथीए घोड़ेए ऊँटए बैण्डण्बाजो के अतिरिक्त भक्तजन भजन गाते एवं

जयपुर। श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर खातीपुरा में जल झूलनी एकादशी महोत्सव का आयोजन बुधवार दिनांक 7 सितंबर को होगा। 

 मन्दिर के महन्त पण्डित कैलाश चन्द्र दाधीच ने बताया कि  ठाकुर जी महाराज की पालकी सांयकाल 4.30 बजे विशाल शोभायात्रा, जूलूस,  के रूप में रवाना होगी। इसमें हाथी, घोड़े,  ऊँट के साथ शाही शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं  महिलाएं, बच्चे इस पालकी के नीचे से निकलकर अपने को धन्य पायेगें।

यह पालकी व शोभायात्रा सांयकाल 6.30 बजे श्री झारखण्ड महादेव मन्दिर क्वींस रोड़ पहुंचेगी। वहां भगवान जी की आरती उतारी जायेगी एव प्रसाद वितरण होगा। तत्पश्चात् पुनः यह पालकी झारखण्ड महादेव मन्दिर क्वींस रोड़ से रवाना होकर श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर, खातीपुरा पर विसर्जित होगी।

वहां पर दुबारा आरती होगी एवं महन्त पं. कैलाश चन्द दाधीच के द्वारा प्रसाद का वितरण होगा। इसके बाद सम्पूर्ण रात्रि भजन, कीर्तन, नृत्य आदि का रंगारंग कार्यक्रम दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं जयपुर कत्थक केन्द्र के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। जिसमें आसपास के गांवो शहरों के भक्तगण सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकेगें।

अन्त में मन्दिर के महन्त द्वारा सभी कलाकारों को पारितोषित वितरण एवं सम्मानित भी किया जाएगा। 352 वर्ष पुराने  मन्दिर में 156 वर्षों से महोत्सव मनाया जा रहा है।