India Corona Update: भारत में नहीं थम रही कोरोना संक्रमितों की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 3,805 नए केस, 22 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3 हजार 805 नए मामले सामने आए हैं और 22 मरीजों की मौत हो गई हैं। हालांकि, इसी दौरान 3 हजार 168 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
नई दिल्ली | भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। हर रोज नए मामले इजाफे के साथ दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3 हजार 805 नए मामले सामने आए हैं और 22 मरीजों की मौत हो गई हैं। हालांकि, इसी दौरान 3 हजार 168 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। बता दें कि, बीते दिन देश में कोविड-19 के 3,545 मामले सामने आए थे और 27 मरीजों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा! : आधी रात बाद घर पहुंचे भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Update
- कुल मौतें - 5 लाख 24 हजार 024
- कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 54 हजार 416
- कुल एक्टिव केस - 20 हजार 303
- कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 00 लाख 94 हजार 982 डोज
ये भी पढ़ें:- Major Fire: इंदौर में बड़ा हादसा! इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत, किराए पर रहते थे, जल गए जिंदा
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,656 नए मामले सामने आए है और 1306 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 6 हजार 96 पहुंच गई है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 85 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 63 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,071 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से अबतक कुल 9553 लोगों की मौत हो चुकी है।