Corona fear: कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल, आज सामने आए साढ़े 20 हजार से ज्यादा केस, 40 मौत

 भारत में दो-तीन दिन के विराम के बाद आज बुधवार को फिर कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव केस भी दोबारा से बढ़ गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले सामने आए और 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली |  भारत में दो-तीन दिन के विराम के बाद आज बुधवार को फिर कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कोरोना के एक्टिव केस भी दोबारा से बढ़ गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले सामने आए और 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ 18 हजार 517 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 825
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 31 लाख 32 हजार 140
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 45 हजार 654
अबतक कुल टीकाकरण - 200 करोड़ 61 लाख 24 हजार 684

ये भी पढ़ें:- ड्रैगन की गंदी चाल, फिर दिखाई औकात, सीमा के नजदीक बसा रहा गांव, भारत अलर्ट

जयपुर के बाद अब जोधपुर में बढ़ रहे कोरोना केस
राजस्थान में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 180 नए मामले सामने आए हैं। अजमेर जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई है। प्रदेश में इस दौरान सबसे ज्यादा 52 मामले जोधपुर में सामने आए हैं। इसके बाद 34 नए संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से एक्टिव केस भी बढ़कर 1 हजार 379 पहुंच गए हैं। 

ये भी पढ़ें:- हे भगवन: कोरोना से व्यापार ठप, बिजनेसमैन ने परिवार समेत कार में बैठकर लगाई आग, मौत

दिल्ली में कोरोना से दो की मौत
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इसी दौरान 429 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले 2040 रह गए हैं।