Covid 19 Updates: देश में फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 17 हजार पार नए मामले, एक्टिव केस 95 हजार के करीब

देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है। कोरोना मामलों में इजाफे के चलते एक्टिव केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे के भीतर ही एक्टिव केसों में 1844 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर, देशभर में अब तक 1,97,11,91,329 डोज दी जा चुकी हैं।

Covid 19 Updates

नई दिल्ली | भारत में कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद अब एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है। कोरोना मामलों में इजाफे के चलते एक्टिव केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे के भीतर ही एक्टिव केसों में 1844 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर, देशभर में अब तक 1,97,11,91,329 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- Punjab: ‘मान’ को ‘मान’ से लगा झटका, सत्ता संभालने के 3 माह बाद ही उपचुनाव में हार

इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,073 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94 हजार 420 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.62 प्रतिशत है। बता दें कि, इससे एक दिन पहले देश में 11 हजार 739 नए कोरोना मरीज सामने आए थे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Corona Updates: कोरोना ने राजस्थान में बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 161 नए संक्रमित दर्ज

वहीं दूसरी ओर, देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन थमा नहीं है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 21 लोगों की मौत होना सामने आया है। जिसमें से सर्वाधिक 5 मौतें महाराष्ट्र में हुई जबकि, राजधानी दिल्ली में 4 लोग कोरोना का शिकार हुए है। ऐसे में देशभर में अबतक कुल 5 लाख 25 हजार 20 लोगों को  कोरोना वायरस लील गया है।

ये भी पढ़ें:- Rain Alert: राजस्थान पहुंचा मानसून! कभी भी शुरू हो सकती है झमाझम, यहां भारी बारिश का अलर्ट