Corona Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, आज सामने आए 16,135 नए संक्रमित, 24 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 135 नए संक्रमित सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ इसी दौरान कोरोना से 13 हजार 958 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी हो गई है। बता दें कि, रविवार को देश में 16 हजार 103 नए मरीज सामने थे।
नई दिल्ली | भारत में कोरोना के नए मामलों का बड़ी संख्या में मिलना जारी है। हर रोज देशभर में 16 से 17 हजार के बीच नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है।
इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 135 नए संक्रमित सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ इसी दौरान कोरोना से 13 हजार 958 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.85 फीसदी हो गई है। बता दें कि, रविवार को देश में 16 हजार 103 नए मरीज सामने थे।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: शक्ति परीक्षण से पहले उद्धव खेमे को एक और झटका, जानें अब क्या हुआ?
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
- अबतक मिले कुल मरीज - 12 लाख 87 हजार 957
- अबतक हुई कुल मौतें - 5 लाख 25 हजार 223
- अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार 477
- कुल एक्टिव केस - 1 लाख 13 हजार 864
राजस्थान में कुछ ऐसा है हाल
राजस्थान में रविवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें सर्वाधिक संख्या राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 49 नए पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में लगातार मिल रहे संक्रमितों के चलते अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख 88 हजार 768 पहुंच गया हैं जिनमें से अब तक कुल 9 हजार 566 लोगों की मौंत हो गई है और एक्टिव केस 948 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Monsoon Alert: राजस्थान में झूमकर बरस रहा मानसून! कई नदियां उफान पर, फिर से भारी बारिश का अलर्ट