Covid 19 Updates: भारत में कम होने लगे कोरोना के एक्टिव केस, लेकिन आज फिर सामने आए 10 हजार के पार नए मामले
भारत में पिछले दो-तीन दिनों कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 9 से 10 हजार के बीच बना हुआ है। हालांकि, कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। देश में आज फिर देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं और 39 मरीजों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली | भारत में पिछले दो-तीन दिनों कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 9 से 10 हजार के बीच बना हुआ है। हालांकि, कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। देश में आज फिर देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं और 39 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान देशभर में 13 हजार 528 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 90,707 रह गए हैं। बता दें कि, गुरुवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 10,725 था।
ये भी पढ़ें:- सीएम योगी के ओएसडी की रोड एक्सीडेंट में मौत, गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा इलाज
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 89 हजार 176
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 27 हजार 556
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913
अभी कुल एक्टिव केस - 90 हजार 707
अबतक कुल टीकाकरण - 211 करोड़ 13 लाख 94 हजार 639
ये भी पढ़ें:- अब बनास में आएगा उफान : बीसलपुर बांध को लेकर बड़ा अपडेट, आखिर छलक गया बांध, खोले गए गेट
- राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 442 नए पॉजिटिव सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में सर्वाधिक 109 मरीज जयपुर में सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 3808 हो गई है।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हुई है। यहां सक्रिय मामले 3,654 हैं।