Covid 19 Updates: देश में आज फिर मिले 6 हजार पर नए संक्रमित, एक्टिव केस भी बढ़े, राजस्थान में बढ़ रहे मामले

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 192 नए मामले सामने आए हैं। हाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 755 नए पॉजिटिव सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली | देश में कोरोना के नए मामले लगातार मिलना जारी है। बीते दिन की तरह ही आज भी भारत में 6 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते कम होते एक्टिव केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,298 संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इस दौरान 5 हजार 916 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं दूसर ओर, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 755 नए पॉजिटिव सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई है।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 273
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756
अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 748
अबतक कुल टीकाकरण - 216 करोड़ 17 लाख 78 हजार 020

ये भी पढ़ें:- लखनऊ में भारी बारिश का कहर: दीवार गिरी 9 लोगों की मौत, उन्नाव में मकान की छत गिरी, मां ने खोए तीन बच्चे

राजस्थान में भी बढ़े नए पॉजिटिव
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 192 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 37 नए मामले राजधानी जयपुर में दर्ज किये गए हैं साथ ही यहां कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1338 बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें:- देश के कई शहरों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का दिखा असर

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 116 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान 142 लोग ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 546 रह गए हैं।