कॉमेडी किंग को Heart Attack: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, जिम में बेहोश होकर गिर पड़े

Raju Srivastav Heart Attack: मनोरंजन इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग रह चुके मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली | Raju Srivastav Heart Attack: मनोरंजन इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग रह चुके मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिम में बेहोश होकर गिर पड़े राजू श्रीवास्तव
जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। श्रीवास्तव दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी वे अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। राजू श्रीवास्त के पीआरओ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि, राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन पार्टी के लिए दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान वे सुबह जिम गए थे और  जिम के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- दो महीने में दूसरी बार पॉजिटिव: प्रियंका गांधी फिर से पाई गई कोरोना संक्रमित, आइसोलेश में कर रही प्रोटोकॉल का पालन

कई बॉलीवुड फिल्मों में लोगों को हंसाया
राजू श्रीवास्तव केवल छोटे पर्दे तक ही सीमित नहीं रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का मनोरंजन किया है। राजू ने करीब 16 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जिनमें तेजाब, बाजीगर से लेकर टॉयलेट ए प्रेम कथा और फिरंगी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी सफलता: यूपी ATS ने किया ISIS से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार, कई लोग थे निशाने पर