आसनसोल में चल रही कार्रवाई: ‘दीदी’ के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI की छापेमारी, कोयला घोटाला मामले में गिरी गाज

कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के घर पर छापेमारी की है।

कोलकाता |  coal scam case: पश्चिम बंगाल में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी संबंधी अर्पिता मुखर्जी का घोटाला मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि, सीबीआई ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बंगाल के कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के घर पर छापेमारी की है।

आसनसोल में चल रही कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के आवास पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में सीबीआई को महत्पूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बता दें कि इस मामले में ईडी पहले से ही एक्शन में है। यहां तक की कोयला घोटाले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में क्राइम पर सख्त गहलोत सरकार, 32 जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने

आपको बता दें कि, ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी जिसमें उसके फ्लैट से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे। इस कार्रवाई के बाद से दोनों जेल की सलाखों के पीछे कैद है और आगे की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें:- आलिया-रणबीर पहुंचे महाकाल मंदिर तो शुरू हो गया विरोध, बिना दर्शन किए लौटना पड़ा