फंसे 250 बन्दर: जवाई क्षेत्र में देवगिरी की पहाड़ी में फंसे ढाई सौ बन्दर, भूख से तड़पते वन्यप्राणियों के लिए समाजसेवी आ रहे हैं आगे
चारों तरफ पानी का भराव होने के कारण ये मूक प्राणी कहीं आ जा नहीं सकते। यहां इन मूक प्राणियों के खाने के लिए कोई भी प्राकृतिक संसाधन नहीं है, केवल विलायती बबूल की झाड़ियां ही यहां बहुतायत में हैं।
जवाई बांध इलाके में कई पहाड़ियों में पानी भर जाने के कारण वन्यजीव फंस गए हैं। हालांकि कई वन्यजीव प्रेमी इन मूक प्राणियों के लिए भोजन की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि देवगिरी की पहाड़ी में करीब ढाई सौ बंदर फंसे हुए हैं।
चारों तरफ पानी का भराव होने के कारण ये मूक प्राणी कहीं आ जा नहीं सकते। यहां इन मूक प्राणियों के खाने के लिए कोई भी प्राकृतिक संसाधन नहीं है, केवल विलायती बबूल की झाड़ियां ही यहां बहुतायत में हैं।
सेणा जीवदा वन्य जीव संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणावत अपनी टीम के साथ इन वानरों को खिलाने के लिए केले और अन्य सामग्री लेकर पहुंचे। राणावत ने बताया कि यहां पर पहुंचने के लिए करीब एक घंटा नाव से जाना पड़ता है। भूख से व्याकुल इन जीवों की स्थिति दयनीय है। यहीां पर प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था प्रभावी करनी चाहिए।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां उनके साथी और भी हैं, जो इन वन्यजीवों की परवाह करते हैं क्योंकि जवाई का पूरा क्षेत्र वन्यजीवों की वजह से दुनिया में मशहूर हो रहा है।