Pakistan Bomb Blast: भारत के पड़ोसी देश में पाकिस्तान बम धमाका, दो पुलिस अफसरों समेत 5 लोगों की मौत 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में जोरदार आतंकी बम धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है।

नई दिल्ली | दुनिया में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान खुद आतंक की आग में झुलस रहा है। यहां आंतकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में जोरदार आतंकी बम धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस धमाके में शांति कमेटी के एक सदस्य और दो पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई है।

गाड़ियों को टारगेट कर किया गया हमला
पेशावर पुलिस के मुताबिक, ये बम धमाका मंगलवार को बड़ा बंदाई इलाके में हुआ। इस हमले में स्वात जिले की कबाल तहसील के शांति कमेटी के सदस्य और ग्राम रक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे इदरीस खान की गाड़ियों को बम धमाके से उड़ाया गया। इस धमाके में इदरीस खान, उनके सुरक्षा गार्ड और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

ये भी पढ़ें:- G-20 Summit 2023: भारत करेगा 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी, हो सकती हैं 200 से ज्यादा बैठकें

प्रांत के मुख्यमंत्री बोले- दिलवाई जाएगी कड़ी सजा
इस हमले को लेकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि, इस हमले के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। आपको बता दें कि, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और तालीबान के कब्जे के बाद से पाकिस्तान में इस तरह के हमले बढ़ गए हैं और लोगों को टारगेट करते हुए हमले किए जा रहे है। 

ये भी पढ़ें:- यूपी में फिर शर्मनाक घटना! : जबरन शराब पिलाकर नाबालिग से गैंगरेप, परिचित ने ही तोड़ दिया विश्वास