जा सकती हैं अजमेर शरीफ : रिश्ते मजबूत करने 5 सितंबर को भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रही है। शेख हसीना इस दौरान पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी।
नई दिल्ली | Sheikh Hasina India Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रही है। शेख हसीना इस दौरान पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। इसके अलावा वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात कर सकती है। शेख हसीना की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।
अजमेर शरीफ की दरगाह पर जा सकती हैं शेख हसीना
शेख हसीना के भारत दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री 5 सितंबर से 8 सिंतबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। शेख हसीना का ये भारत दौरा दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को मजबूत करेगा, जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आपसी विश्वास और समझ पर आधारित है। इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि पीएम शेख हसीना अपने दौरे के दौरान अजमेर शरीफ की दरगाह पर भी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- कई राज पर से उठा पर्दा : सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री का खुला राज! आरोपी ने कबूल की साजिश
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच ‘मैत्री सेतु’ पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, पीए शेख हसीना 6 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकत करेंगी। इस मुलाकत में शेख हसीना इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट स्थापित करने पर बांग्लादेश की आपत्ति समेत त्रिपुरा से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। इसी के साथ दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक में ‘मैत्री सेतु’ पर भी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें:- कब पीछा छोड़ेगा कोरोना?: देश में आज मिले कोरोना के 7,219 नए मामले, राजस्थान में भी लगातार मिल रहे संक्रमित
बांग्लादेश की पीएम अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। बता दें कि, इससे पहले वह अक्टूबर 2019 में भारत आई थी।