Sirohi @ आबू रोड ब्रह्माकुमारीज संस्थान: सिरोही के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव, भव्य स्वागत
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव दो दिवसीय दौरे पर आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान पहुंचे। मुख्यमंत्री विप्लव देव का आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत...
आबू रोड, सिरोही।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव दो दिवसीय दौरे पर आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान पहुंचे। जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा सपत्निक पहुंचे मुख्यमंत्री विप्लव देव का आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराणा ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। अपने निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचे मुख्यमंत्री का पुलिस ने गार्ड ऑफ आनर दिया। 18 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे वे माउण्ट आबू जाएंगे। यहां ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ज्ञान सरोवर का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे दिलवाड़ा और अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन का अवलोकन कर नक्की झील का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात प्रात: दस बजे उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस अवसर पर माउण्ट आबू उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, विकास अधिकारी प्रदीप मायल, सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह, ब्रह्माकुमारीज मेडिकल प्रभाग के सचिव बीके डॉ बनारसी, माउण्ट आबू थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह, आरआई सुखराज समेत तमाम आलाधिकारी उपस्थित थे।