पुलिस की दादागिरी: कालंद्री थाने का पुलिसकर्मी उधार में देशी घी खाया और रुपयों के बदले किसान को दी मां—बहन की गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कालंद्री पुलिस थाने का एक कांस्टेबल एक गरीब किसान को मां—बहन की गालियां दे रहा है। आश्चर्य तो बस इस बात का है कि उस गरीब किसान की गलती यह थी कि उसने कांस्टेबल साहब को उधार में घी दे दिया। 1 माह बाद जब घी के रुपए वापस लेने गया तो वर्दी वाले इन साहब की गरिमा को ठेस पहुंची और उन्होंने उसे फोन पर जमकर मां—बहन की गालियां
सिरोही (sirohi, Rajasthan) | काम के बदले रिश्वत तो खाकी में सामान्य सी बात है। प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई पुलिसकर्मी रिश्वत के मामले में ट्रेप हो रहा है, मगर देशी घी के बदले मां—बहन की गालियां देने का संभवत पहला मामला सिरोही (Sirohi) जिले के कालंद्री (Kalandri) पुलिस थाने (Police Station) से सामने आया है।
जी हां, सुनने में भले ही अजीब सा लगे लेकिन यह सही है। जिस खाकी को पहनते वक्त इंसान पीड़ित के हितों की रक्षा करने के साथ आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के वाक्य को चरितार्थ करता है, उसी वर्दी के रूतबे में आकर कालंद्री पुलिस थाने का एक कांस्टेबल एक गरीब किसान को मां—बहन की गालियां (Abusing) दे रहा है। आश्चर्य तो बस इस बात का है कि उस गरीब किसान की गलती यह थी कि उसने कांस्टेबल साहब को उधार में घी दे दिया। 1 माह बाद जब घी के रुपए वापस लेने गया तो वर्दी वाले इन साहब की गरिमा को ठेस पहुंची और उन्होंने उसे फोन पर जमकर मां—बहन की गालियां निकाली।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर सिरोही जिले के कालंद्री पुलिस थाने के कांस्टेबल नारायण लाल ( Narayan Lal) का ऑडियो (audio) वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में नारायण लाल एक किसान को जमकर गालियां निकाल रहा है। ऑडियो की पड़ताल की गई तो कालंद्री गांव का रहने वाले किसान मोतीसिंह गांव में रहकर जीवन यापन कर रहे है। खेती के साथ गाय—भैंस रखकर दूध, घी बेचकर घर चलाने वाले मोतीसिंह से करीबन 1 माह पहले कालंद्री पुलिस थाने का कांस्टेबल नारायण लाल देशी घी लेकर गया। घी के रुपए बाद में देने का बोलकर गए नारायण लाल ने 1 माह बाद भी जब रुपए नहीं दिए तो गरीब किसान मोती सिंह कालंद्री पुलिस थाने पहुंच गए। यहां जाकर पता चला कांस्टेबल साहब थाने में नहीं है।
थाने पर आने की सूचना मिलते ही किया फोन
जब मोती सिंह का थाने में आने की बात पुलिसकर्मी नारायणलाल को पता चली तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। पुलिसकर्मी नारायणलाल ने किसान मोतीसिंह को फोन कर कहा कि तू थाने क्यों गया, अब पैसे थाने वालो से ही लेना। पूरी बातचीत में किसान बिचारा गिड़गिड़ाते हुए नज़र आ रहा हैं, वही पुलिसकर्मी अपनी खाकी का रौब दिखाते हुए उसे खूब गालियां दे रहा हैं। किसान और पुलिसकर्मी नारायणलाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा, जिससे सिरोही जिले की पुलिस की खूब किरकिरी हो रही हैं।
बातचीत :—
पीड़ित किसान: हेल्लो
पुलिसकर्मी- मैं सो रहा हूँ क्यों फोन किया @#%&&& (गाली देते हुए)
पीड़ित किसान- अरे साहब इतनी धमकी क्यों दे रहे हो, मैंने तो आपको घी दिया था, मैं तो आपको हाथ जोड़ रहा हूँ।
पुलिसकर्मी- मैं तेरा पैसा खाकर जा रहा था क्या, #$&@@ (गाली) तू थाने में आकर कहकर गया? तेरी मां @##&* (गाली, @##&&@ (गाली)
पीड़ित- अरे साहब मैं तो आपको हाथ जोड़ कर विनती कर रहा हूँ, मैं तो पिछले तीन साल से आपसे इतना प्रेम रखता हूँ और घी दिया उसमें ही आपने प्रेम तोड़ दिया, इतनी गालियां दे रहे हो आप
पुलिसकर्मी- प्रेम किस बात का, (@##&&&&) गाली, ये तुम्हारा नाटक हैं, अब तुम्हारी माँ #@$&$&&(गाली)... आज नहीं तो कल तुम्हारी माँ @#$&$$#(गाली)
बस इतना कहकर फोन काट दिया....