जालोर में पुलिस की बड़ी लापरवाही: जालोर के रानीवाडा पुलिस ने थाना इलाका समाप्त होने पर शराब तस्कर को नहीं किया गिरफ्तार, करड़ा पुलिस थाने के जाब्ते का करते रहे इंतजार, तब तक शराब तस्कर शराब की पेट्टियां उतारकर हो गया फरार

जालोर में बुधवार को एक थाने की पुलिस शराब तस्कर का पीछा करती है,लेकिन शराब तस्कर को केवल इसलिए गिरफ्तार नहीं कर पाई कि शराब तस्कर जहां खड़ा है वह इलाका दूसरे पुलिस थाने के अंडर में आता है। इतना ही नहीं, पुलिस थाने के इलाके को लेकर जिले के कप्तान साहब भी पुलिसकर्मियों का पक्ष लेते हुए नजर आए।

गणपत सिंह मांडोली (जालोर)।
अब राजस्थान में अपराध करना आसान हो गया है। आप किसी एक पुलिस थाना इलाके में अपराध करने के बाद दूसरे थाना इलाके की सीमा में पहुंच जाएं तो मानो आप सुरक्षित जोन में आ गए। यहां संबंधित इलाके की पुलिस के अलावा आप को कोई भी गिरफ्तार नहीं करेगा, फिर चाहे भले ही आप पुलिस के सामने ही क्यों नहीं खड़े हो! यह पढ़ कर आप भले ही चौंक जाए,लेकिन राजस्थान के जालोर पुलिस की कार्रवाई को देखने के बाद तो ऐसा ही प्रतित हो रहा है।
जालोर में बुधवार को एक थाने की पुलिस शराब तस्कर का पीछा करती है,लेकिन शराब तस्कर को केवल इसलिए गिरफ्तार नहीं कर पाई कि शराब तस्कर जहां खड़ा है वह इलाका दूसरे पुलिस थाने के अंडर में आता है। इतना ही नहीं, पुलिस थाने के इलाके को लेकर जिले के कप्तान साहब भी पुलिसकर्मियों का पक्ष लेते हुए नजर आए।
यह है मामला


जालोर के रानीवाडा पुलिस थाने का जाब्ता हर्षवाडा में नाकाबंदी पर तैनात था। पुलिस जाब्ते को एक सफेद रंग की कार आती हुई नजर आई,लेकिन पुलिस को देख कार चालक वापस घुमाकर तेजी से कार भगाने लगा। इस पर संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा किया। आरोपी करड़ा पुलिस थाना इलाके के मौखातरा गांव में अपने घर पहुंच गया। आरोपी ने कार में रखी अवैध शराब की पेट्टियां खाली की, तब तक मौखातरा गांव में रानीवाडा पुलिस थाने के एसआई सहित पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।  आरोपी अपने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर कार में से शराब की पेट्टियां उतार कर फरार हो गया।
पुलिस की मौजूदगी में फरार हुआ कार चालक
आप को यहां बता दें कि कार चालक शराब की पेट्टियां उतार रहा था तब तक रानीवाडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शराब तस्कर की महिलाएं पुलिस से उलझ गई, इस बीच कार चालक आसानी से सारी पेट्टियां उतारने के बाद कार में बैठा और पुलिस की मौजूदगी में कार लेकर फरार हो गया। 
रानीवाडा पुलिस करती रही करड़ा थाना पुलिस का इंतजार


चौंकाने वाली बात यह है कि शराब तस्कर कार चालक पुलिस के सामने खड़ा है। कार में शराब की पेट्टियां उतारने के बाद कार लेकर फरार हो गया, लेकिन रानीवाडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में रानीवाडा पुलिस ने 2 काम​ किए, पहला तो मौखातरा गांव इलाका करड़ा पुलिस थाने के इलाके में आने पर संबंधित थाने को फोन कर सूचना कर दी। इसके बाद दूसरा काम रानीवाडा पुलिस ने वीडियो बनाने का किया। 
सवाल:आखिर क्यों नहीं किया गिरफ्तार ?
शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर अब रानीवाडा पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है। रानीवाडा पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर को क्यों भागने दिया। पुलिस के पहुंचने तक कार चालक मौके पर ही मौजूद था और कार में से शराब की पेट्टियां महिला के साथ मिलकर घर में पहुंचा रहा था, तो आखिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

तो फिर कार लेकर कौन भागा ? 


मामले में पुलिस ने सफाई दी है कि आरोपी रघुनाथराम पहले ही फरार हो गया था, शराब की पेट्टियां उसके घर के बच्चे और महिलाएं खाली कर ही थी, तो ऐसे में फिर एक सवाल खड़ा हो रहा है कि ​रघुनाथराम पहले फरार हो गया था तो कार लेकर कौन गया।

जालोर एसपी का गैर जिम्मेदाराना जवाब
रानीवाडा पुलिस ने कार चालक का पीछा किया था, चालक मौखातरा गांव में पहुंच कर कार से शराब उतारने के बाद फरार हो गया। मौखातरा गांव करड़ा पुलिस थाना इलाके में आने के चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। कार चालक रघुनाथराम करड़ा पुलिस आने से पहले ही भाग गया था। उसके परिवार की ​महिलाओं ने उसे भगा दिया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की पेट्टियां जब्तकर ली और राजकार्य में बांधा के साथ शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया।
श्याम सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक जालोर