सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा सितंबर में: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तिथि की जारी, 4 सितंबर को होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं।
जयपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं। वह आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल जांच कर सकते हैं। आरपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा 4 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
आप को बता दें कि Rajasthan Police Sub Inspector Vacancy 2021 के लिए नोटिफिकेशन 9 फरवरी 2021 को जारी किया गया था। इसमें कुल 857 पदों पर भर्तियां होनी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई। अब आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 23 जून 2021 को है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।