आईपीएल में बेंगलुरु के सामने पंजाब: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। आज के मैच में जीत हासिल करने की स्थिति में रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु की विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर फिर से टॉप पर पहुंच सकती है,

नई दिल्ली। 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। आज के मैच में जीत हासिल करने की स्थिति में रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु की विराट कोहली(Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम पॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर फिर से टॉप पर पहुंच सकती है, जबकि अभी छठे स्थान पर मौजूद लोकेश राहुल ( Lokesh Rahul) की कप्तानी वाली पंजाब की टीम के पास चौथे या पांचवें स्थान पर आने का मौका है। लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल जैसे धुरंधरों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी थी। सीजन में अब तक पंजाब की टीम मोमेंटम हासिल नहीं कर पाई है। एक मैच में वह अच्छा खेल दिखाती है तो अगले मैच में घुटनों के बल बैठ जाती है। पहले आरसीबी के साथ भी यही समस्या हुआ करती थी, लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), एबी डिविलियर्स(AB Devilliers), देवदत्त पडिक्कल(Devdutt Padikkal), मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लगातार दमदार खेल की बदौलत आरसीबी इस बार सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है। क्रिस गेल धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं और इस सीजन में उन्हें लगातार मौके मिल भी रहे हैं। लेकिन वे अब तक उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। पंजाब की टीम इस मुकाबले में उनके स्थान पर आइसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को मौका दे मिल सकता है। हालांकि, इस बारे में फैसले मैच से ठीक पहले ही लिया जाएगा। वहीं दूसरीओर शानदार फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स के खिलाफ पंजाब की टीम लेग स्पिनर रवि विश्नोई और फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह का इस्तेमाल कर सकती है। इसका कारण यह है कि एबी ने इन दोनों गेंदबाजों का काफी कम सामना किया है। विश्नोई के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं। वहीं, अर्शदीप की एक भी गेंद उन्होंने अब तक नहीं खेली है। आरसीबी के फास्ट बॉलर्स ने इस सीजन में अब तक 31 विकेट लिए हैं। अन्य सभी टीमों से ज्यादा। साथ ही उनका औसत सिर्फ 21.6 का रहा है। बाकी सभी टीमों से बेहतर। उनकी इकोनॉमी 8.4 की रही है।