Badminton वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधू : India की दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारी, श्रीकांत सेमीफाइनल में

बैंडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर भी है। भारत के किदांबी श्रीकांत ने जहां क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है

नई​ दिल्ली, एजेंसी।
बैंडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारत के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर भी है। 
भारत के किदांबी श्रीकांत ने जहां क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है, 
वहीं भारत की दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने आज दर्शकों को निराश किया हैं। 
सिंधु क्वार्टर फाइनल में हार गई। पीवी सिंधु को नंबर—1 सीड चीनी चाइपे की ताइ जू यिंग ने लगातार दो सेट में 21—17 से और 21—13 से हरा दिया।


दोनों के बीच यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भी पीवी सिंधु को ताइ जू से ही हार मिली थी।
वहीं दूसरी ओर पुरुषों के सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड के मार्क क्लाजाउ को आसानी से हरा दिया। 
श्रीकांत ने दोनों सेट में 21—8 और 21—7 से हराते हुए मैच 26 मिनट में ही जीत लिया। 
इसी के साथ यह पहली बार हुआ है जब विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के चार खिलाड़ी एक साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुए थे।


सिंधु, श्रीकांत के अलावा एचएस प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल मेंजगह बनाई है। 
प्रणॉय ने 10वीं रैंक डेनमार्क के गेमके को 16—21,21—8 और 22—20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 
जबकि लक्ष्य सेन ने टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनलिस्ट गुआटेमाला के केविन कॉर्डन को बिना 21-13, 21-8 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी।