दोहा में फुटबॉल क्वॉलिफायर्स मैच : एशियाई कप और फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर्स मैच में भारत और अफगानिस्तान का मैच ड्रॉ
भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई कप 2023 के क्वॉलिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंच गई है। फीफा वल्र्ड कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वॉलिफायर्स मैच दोहा में खेले जा रहे हैं। भारत पहले ही फीफा वल्र्ड कप 2022 से बाहर हो चुका है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को भारतीय टीम ड्रॉ कराने में सफल रही।
नई दिल्ली, एजेंसी।
भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई कप 2023 (Asian Cup 2023) के क्वॉलिफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंच गई है। फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup ) 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वॉलिफायर्स मैच दोहा में खेले जा रहे हैं। भारत पहले ही फीफा वल्र्ड कप 2022 से बाहर हो चुका है। मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को भारतीय टीम ड्रॉ कराने में सफल रही। अफगानिस्तान (Afghanistan) के गोलकीपर ओवेस अजीजी के आत्मघाती गोल से मिली बढ़त को भारतीय टीम बरकरार नहीं रख पाई। भारत को क्वॉलिफायर्स में पहुंचने के लिए मैच को ड्रॉ कराना जरूरी था। दूसरी ओर अफगानिस्तान को तीसरे दौर में पहुंचने के लिए मैच को हर हाल में जीतना जरूरी था। मैच के 75वें मिनट में अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवेस अजीजी से गेंद लगकर गोलपोस्ट में चली गई। इससे भारत को बढ़त मिल गई। लेकिन भारतीय टीम इसे बरकरार नहीं रख पाई और 82वें मिनट में होसैन जमानी ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर कर दिया। इस बार भारतीय टीम अपने अभियान में कतर और ओमान जैसी मजबूत टीमों को भी टक्कर देने में सफल रही। भारतीय टीम इस ड्रॉ मुकाबले के बाद अपने गु्रप ई में तीसरे स्थान पर है। भारत ने खेले आठ मैचों में से केवल एक मैच में जीतने में सफल रही। जबकि चार मैच ड्रॉ रहे और तीन में हार का सामना करना पड़ा। भारत के 7 पॉइंट हैं। जबकि अफगानिस्तान के 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट हैं और वह चौथे स्थान पर है।