टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन: विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को हुबेर्ट ने दी शिकस्त

टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि छठी सीड फेडरर को 14वीं सीड पोलैंड के हुबेर्ट हुर्केज ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-0 से हरा दिया।

नई दिल्ली। 
टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन (Tennis Championship Wimbledon) में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि छठी सीड फेडरर को 14वीं सीड पोलैंड के हुबेर्ट हुर्केज ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। नोवाक ने क्वार्टरफाइनल में हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। हुबेर्ट पहली बार ग्रैंड स्लैम का क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-9 इटली के माटियो बेरेटिनी के साथ होगा। वहीं, फेडरर करियर में 13वीं बार विम्बलडन क्वार्टरफाइनल खेल रहे थे। वे 8 बार खिताब जीत भी चुके हैं। जोकोविच करियर में 5 बार विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब, 3 बार यूएस ओपन खिताब और 2 बार फ्रैंच ओपन समेत 19 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं। वहीं, फेडरर ने करियर के 20 ग्रैंड स्लैम में से 8 बार विम्बलडन जीता है। इसके अलावा 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 बार फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किया है। स्पेन के राफेल नडाल भी 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। उन्होंने इस बार विम्बलडन से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में जोकोविच के पास फेडरर और नडाल के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है। मौजूदा टूर्नामेंट में जोकोविच का सेमीफाइनल मुकाबला कनाडा के वल्र्ड नंबर-12 डेनिस शापोवालोव से होगा।