दिनदहाड़े चोरी: कालंद्री थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों का गिरोह, दिन दहाड़े सिरोड़की जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना  

सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रहा हैं। पहले तो यह चोरियां अमूमन रात के अंधेरे में हुआ करती थी, पर आजकल पुलिस की शिथिलता को देखते हुए चोरों ने दिन दहाड़े चोरी करना शुरू कर दिया।

सिरोड़की मंदिर में चोरों ने तोड़ा दरवाजा