सिरोही अच्छी आदत अभियान कार्यशाला: सिरोही में अच्छी आदत अभियान के तहत जिला स्तरीय मीडिया के प्रतिनिधि कार्यशाला आयोजित

शहर के एक होटल में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी द्वारा समर्थित परियोजना अच्छी आदत अभियान के तहत जिला स्तरीय मीडिया के प्रतिनिधि के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।

सिरोही। 
शहर के एक होटल में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी द्वारा समर्थित परियोजना अच्छी आदत अभियान के तहत जिला स्तरीय मीडिया के प्रतिनिधि के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में ममता संस्था की जिला प्रबंधक वंदना जोनवाल ने अच्छी आदत अभियान के अन्तर्गत पिछले 8 माह से चल रही विभिन्न गतिविधियों एंव अभी तक के सफल प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण जिस अनुपात में अभी बढ़ रहा है, निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है। जरूरत है ऐसे समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का इस्तेमाल कर हम तीसरी लहर से मुक्ति पाने की दिशा में अच्छी आदत अपना कर खुद और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।


इस हेतु सभी मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। 
इसमें थोड़ी सी भी चूक स्वयं, परिवार व समाज के लिए घातक हो सकती है।
इससे संबंधित वीडियो भी दिखाया गया जिसमें स्वच्छता संबंधी आदतों एवं व्यवहारों का पालन करें।
कार्यशाला के दौरान ममता संस्था के सहायक निदेशक प्रवीर गोयल ने  नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 के अन्तर्गत बच्चों से संभी विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सूचकांकों पर जानकारी प्रदान की। 
सर्वे के मुताबिक देश में बच्चों में दस्त एवं निमोनिया व अन्य अस्वच्छ आदतों को अपनाने के कारण होने संबंधी स्वास्थ्य सूचकांको के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में विभिन्न मीडिया खुली चर्चा कर हमारे जीवन से जुड़ी अच्छी आदत को मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात की। 
इस दौरान ममता संस्था के कार्मिक डूंगर सिंह, सुनीता बैरवा, जबरा राम, लुम्बाराम प्रवीण कुमार, ओम प्रकाश, गणपत सिंह आदि उपस्थित रहे ।