प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : किसानों को फसल के बीमा के लिए जागरुकता अभियान, 31 दिसंबर तक करा सकते हैं फसल का बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते है। किसान अपने बैंक अथवा नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ऋणी अथवा गैर-ऋणी कृषक के रूप में फसल का बीमा करवा सकते है।
जालोर।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। किसान अपने बैंक अथवा नजदीकी जनसेवा केन्द्र से ऋणी अथवा गैर-ऋणी कृषक के रूप में फसल का बीमा करवा सकते है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ आर बी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जालोर जिले में रबी 2021-22 हेतु गेहूॅ, चना, सरसों, तारामीरा, जीरा एवं ईसबगोल की फसले बीमा के लिए अधिसूचित है।
बीमा की इकाई पटवार मंडल हैं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के लिए व्यापक प्रसार किया जा रहा है।
इसके लिए 6 रथों के माध्यम से कृषकों को जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण राष्ट्रीय फसल बीमा योजना के पोर्टल पर अब तक 36525 कृषक बीमा पॉलिसी पंजीकृत की जा चुकी है।
इसमें 1367 बीमा पॉलिसी गैर-ऋणी कृषकों द्वारा पंजीकृत करवाई गई है।
करोड़ों रुपए किसानों के खातें में बीमा क्लेम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जालोर जिले में खरीफ वर्ष 2016 से संचालित है। खरीफ 2016 में 2.05 लाख किसानों को 186.09 करोड़ रुपए दिए गए।
इसके बाद खरीफ 2017 में 2.09 लाख कृषकों को 196.76 करोड़ रुपए, खरीफ 2018 में 1.94 लाख किसानों को 266.71 करोड़ , खरीफ 2019 में 0.3 लाख किसानों को 25.12 करोड़ रुपए, खरीफ 2020 में 0.91 लाख किसानों को 92.97 करोड़ रुपए तथा खरीफ 2021 मिड सेशन एडवसिर्टी के तहत् 3.22 लाख किसानों को 52.94 करोड़ रुपए की राशि बीमा क्लेम के रूप में किसान के खातों मे बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किया जा चुका है।
बजाज एलायंस अधिकृत
जालोर जिले के लिए बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत है।
बीमा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह मोबाईल नं. 8426829200, राकेश कुमार-9887092926 तथा आहोर तहसील हेतु नरेन्द्र सिंह-9982866402, जालोर तहसील नीरज कुमार-7665826784, बागोडा तहसील पृथ्वीसिंह-8696763901, सायला तहसील दिनेश कुमार-7410835266, जसवन्तपुरा तहसील रूपेश कुमार-8290321839, रानीवाडा तहसील चन्दु कुमार-8875313087, सांचौर तहसील प्रवीण कुमार-6375613292, चितलवाना तहसील सुरेश कुमार-9549325613, भीनमाल तहसील बकाराम-9672311612 से कृषक सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कृषकां से अपील की कि वो बीमा करवाते समय अपनी बोई गई फसल की सही जानकारी बैंको, जनसेवा केन्द्रों को अवश्य प्रदान करें जिससे भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।