Pali सुमेरपुर का बलवाना गांव: Pali के सुमेरपुर पुलिस थाना इलाके का बलवाना गांव में मारपीट मामले के आरो​पी को ले जा रही पुलिस दल पर हमला, वीडियो वायरल

जिले के सुमेरपुर पुलिस थाना इलाके के बलवाना गांव में कुछ लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।  युवकों ने पुलिसकर्मी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और मारपीट के मामले पुलिस हिरासत में दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया। 

पाली। Pali Sumerpur Police Station

जिले के सुमेरपुर पुलिस थाना इलाके के बलवाना गांव में कुछ लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। 
युवकों ने पुलिसकर्मी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और मारपीट के मामले पुलिस हिरासत में दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया।


सुमेरपुर पुलिस के मुताबिक बलवाना गांव में शनिवार को मारपीट मामले में वांटेड आरोपियों को पुलिस पकड़ कर ले जा रही थी। 
इस दौरान रास्ते में परिवादी पक्ष के युवकों ने पुलिस टीम की निजी गाड़ी को घेर कर उसमें तोड़फोड़ कर दी।  

युवकों ने पुलिस गिरफ्त में दोनों युवकों को लाठी डंडों से पिटाई की। बचाव करने आया एएसआई भी चोटिल हो गया। 
पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे कर दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाकर अस्पताल भर्ती कराया।

सूचना पर सुमेरपुर डिप्टी रजत विश्नोई, एसएचओ रामेश्वर भाटी मौके पर पहुंच गए।  पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला
पुलिस के मुताबिक करीबन डेढ़ माह पहले हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर कालू वाल्मीकि का भाई बलवाना निवासी रवि वाल्मीकि ने मोहनलाल सीरवी के घर हमला किया था। 
आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर मोहनलाल सीरवी के परिजनों से मारपीट की थी। इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी तो हो गई थी, जबकि मुख्य आरोपी रवि फरार चल रहा था। 

शनिवार को जवाई बांध ​पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भगवत सिंह को सूचना मिली की रवि बलवाना गांव आया है।  इस पर पुलिस टीम निजी कार से बलवाना गांव आए और रवि के साथ गोविंद मीणा को पकड़ लिया। 

पुलिस टीम दोनों बदमाशों को ​पकड़कर ले जा रही थी। रास्ते में मोहनलाल सीरवी के पक्ष के लोगों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया। 

इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी में तोड़ फोड़ की और दोनों  युवकों की जमकर धुनाई कर दी। 
भीड़ ने रवि, गोविंद के कपड़े फाड़ दिए और कार से निकाल कर मारपीट की।

बीच-बचाव में एएसआई भगवतसिंह भी चोटिल हो गए। पुलिस ने मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है।