Sirohi @ 65वीं राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद: सिरोही में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर और हनुमानगढ़ पहुंची फाइनल में
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर और हनुमानगढ़ की टीम फाइनल में पहुंच गई है। राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में मैदान संख्या 2 पर श्रीगंगानगर व अजमेर का मुकाबला हुआ।
सिरोही।
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर और हनुमानगढ़ की टीम फाइनल में पहुंच गई है। 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का शहरवासी, खेल प्रेमी और खिलाड़ी आनन्द ले रहे है। सुबह होते ही खेल प्रेमी व खिलाडी अरविन्द पैवेलियन के खेल मैदान में पहुंच जाते है। प्रतियोगिता सचिव एवं प्रधानाचार्य कमला सिंह तथा मीडिया सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार अजमेर व हनुमानगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई हैं।
उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेहराराम तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृत माली के अनुसार राज्य स्तरीय हाॅकी खेलकूद प्रतियोगिता में मैदान संख्या 2 पर श्रीगंगानगर व अजमेर का मुकाबला हुआ। अजमेर ने श्रीगंगानगर पर एक तरफा 5-0 से जीत दर्ज की।, वहीं मैदान संख्या 2 दूसरे सेमी फाइनल मैच में हनुमानगढ़ ने सांई सीकर को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए श्रीगंगानगर व साई सीकर का मुकाबला होगा। पांचवें व छठे स्थान के लिए मेजबान सिरोही व भीलवाड़ा तथा सातवें व आठवें स्थान के लिए अलवर व नागौर की टीम के बिच मुकाबला होगा। पूर्व राज्य स्तरीय विजेता दल अजमेर की राष्ट्रीय खिलाडी सलमा, खुशी , स्नेहा कुमावत, गायत्री महावर, अभिलाषा राजपुत, चेतना, सुखप्रीत कौर, कोमल गुर्जर तथा सभी सहभागी खिलाडियों ने खेल मैदान, आवास, जल, भोजन तथा समस्त शानदार व्यवस्थाओं की सराहना की।
फाइनल मैच 13 को अरविंद पैवेलियन मैदान पर
हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार 13 नवम्बर को प्रातः 8 बजे अरविन्द पैवेलियन के मैदान न. 2 पर होगा। प्रतियोगिता में पंजीयन, आवास, खेल मैदान में नियुक्त संयोजक ईश्वर पुरोहित, जितेन्द्र कांटीवाल, राधेश्याम शर्मा, गोविन्द आर्य, हितेश लौहार, चन्द्रा खत्री, हेमलता मिस्त्री, हीरा खत्री, अंजुरानी कांटीवाल, वागाराम देवासी, जगदीश सिंह आढ़ा, दिलीप सिंह सिदंल, दलपत राज खत्री, भगवत सिंह देवडा, रामकेश मीणा, ललित बाबू देववंशी, दीपक खत्री, आषुतोश व्यास, इन्दरमल खण्डेलवाल, गोपाल सिंह राव, विनोद चावड़ा, नगाराम, कपूराराम माली, अर्जुन सिंह राठौड़, शैतान सिंह, गोपाल सिंह देवड़ा, प्रमिला पोरवाल, चन्द्रकांता चैहान, सोनल राठौड़, हेमलता रावल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न कार्यों में उत्तम सेवाएं दे रहे है।