Covid 19 Updates: देश में आज मिले 5,383 नए पॉजिटिव, राजस्थान का ऐसा है कोरोना गणित

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,383 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई और एक्टिव मामले 46,342 रह गए हैं।

नई दिल्ली  | देश कोरोना के नए मामले एक बार फिर से 4 हजार से बढ़ते हुए साढ़े पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं। पिछले दो दिनों से देशभर में कोरोना का यहीं आंकड़ा सामने आ रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,383 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई और एक्टिव मामले 46,342 रह गए हैं।

ये भी पढ़ें:- सांसद भूले भाषा व शब्दों की मर्यादा: जिसने बदली विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर, उसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को कह बैठे 'चवन्ना'

राजस्थान का कोरोना गणित
वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में कोरोना के मामलों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं जो बुधवार से काफी कम है। बीते दिन राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 15 नए पॉजिटिव मिले हैं। राजस्थान में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1312665 हो गई है। जिनमें से 9637 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में अभी भी 938 केस सक्रिय हैं। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में लम्पी का खौफ: गायों को लंपी बीमारी से बचाने के लिए आगे आया अदाणी फाउंडेशन

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 120 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।