Rajasthan Corona Updates:: राजस्थान में कोरोना से तीन मौत, 24 घंटे में 300 संक्रमित आए सामने
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 नए मरीज सामने आए है और 3 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से ये मौतें श्रीगंगानगर में 2 और कोटा में एक मरीज की हुई है।
जयपुर | Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले कई दिनों से बढ़ोतरी पर दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव केस भी 2 हजार को पार कर गए हैं। इसी के साथ राज्य में पिछले तीन दिनों में कोरोनो से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- आज बड़ा संकट! : पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा सौर तूफान, टकराया तो दुनियाभर में ब्लैकआउट, मोबाइल भी हो जाएंगे ठप
कोरोना से तीन मौत, नए मरीज 300 दर्ज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 नए मरीज सामने आए है और 3 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से ये मौतें श्रीगंगानगर में 2 और कोटा में एक मरीज की हुई है। वहीं कोरोना का गढ़ बन चुके जयपुर में सर्वाधिक 106 नए संक्रमित मिले हैं।
राजस्थान में कोरोना का ताजा हाल
नए संक्रमितों में इजाफे के साथ ही राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2088 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 94 हजार 875 हो गई है। जिनमें से 9 हजार 585 लोगों की जान चली गई है।
ये भी पढ़ें:- गांवों में हड़कंप: राजस्थान के झाड़ोल में बांध टूटने का मंडराया खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, दो दिन स्कूल बंद