भारत: जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन घुसपैठिए ढेर

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने उरी के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

Infiltration bid foiled along LoC in J&K
श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक कोशिश को गुरुवार को सेना ने नाकाम कर दिया। इसमें तीन घुसपैठिए मारे गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने उरी के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद एक मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।

सूत्रों ने कहा, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अब इलाके में तलाश जारी है।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी