भारत: आप की बैठक में 50 से ज्यादा विधायक पहुंचे, कुछ विधायक संपर्क में नहीं

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर उनके विधायकों को पैसा देकर खरीदने और सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को 11 बजे उनके आवास पहुंचने को कहा था। इस बैठक में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं, लेकिन कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनसे पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि बैठक को थोड़ी देर के लिए टालना भी पड़ा।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy Chief Minister Manish Sisodia addressed gathering in Bhavnagar city on Tuesday
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा द्वारा आप पार्टी के विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर देने के मामले को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं, लेकिन कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनसे संपर्क नही हुआ है। हालांकि पार्टी का कहना है कि वो भी जल्द शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर उनके विधायकों को पैसा देकर खरीदने और सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को 11 बजे उनके आवास पहुंचने को कहा था। इस बैठक में 50 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं, लेकिन कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनसे पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि बैठक को थोड़ी देर के लिए टालना भी पड़ा।

वहीं पूरे मामले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ विधायकों से उनका संपर्क नही हो पा रहा है, लेकिन वो भी बैठक में जल्द पहुंच जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार स्थिर है और कोई उसको नहीं गिरा सकता। आप के दिल्ली विधानसभा में कुल 62 विधायक हैं, इनमें से 50 से ज्यादा विधायक बैठक में पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि सीबीआई जांच में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था, कि भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी में आने का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके 4 विधायकों को भाजपा की तरफ से 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है। इसी पूरे मामले को लेकर आप विधायक दल की बैठक रखी गई है, ताकि विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाया जा सके।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसकेपी