मनोरंजन: मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा रंगा रंगा वैभवंगा का ट्रेलर रिलीज

चेन्नई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। निर्देशक गिरीशया की तेलुगु रोमांटिक-कॉमेडी रंगा रंगा वैभवंगा मंगलवार को आधिकारिक ट्रेलर जारी हो गया। फिल्म में वैष्णव तेज और केतिका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

बीवीएसएन प्रसाद द्वारा निर्मित और श्री वेंकटेश्वर सिने चित्रा के बैनर तले बापीनेदु बी द्वारा प्रस्तुत फिल्म, दो युवाओं के बारे में है जो लगातार एक दूसरे के साथ झगड़ते रहते हैं।

वैष्णव तेज फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं और केतिका उन्हें बहुत कम उम्र से जानती है। दोनों में काफी ज्यादा इगो है और दूसरे से पहले माफी मांगने की अपेक्षा करते हैं।

जहां दोनों एक दूसरे के साथ झगड़ते रहते हैं, वहीं उनके परिवार एक-दूसरे की कंपनी को काफी पसंद करते हैं।

ट्रेलर से यह पता चलता है कि मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में काफी ड्रामा भी है।

फिल्म, जिसमें देवी श्री प्रसाद का संगीत है, का छायांकन शमदत सैनुद्दीन ने किया है।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेपी