Jharkhand Paper Leak: झारखंड में 11वीं की मैथ और बायोलॉजी परीक्षा रद्द, परीक्षा से 12 घंटे पहले ही लीक हो गया था पेपर
झारखंड में जैक (Jharkhand Academic Council Examination) ने 9 मई को आयोजित हुई मैथ और बायोलॉजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जैक की ओर से सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि, 9 मई को हुई मैथ और बायोलॉजी की परीक्षा को रद्द किया जाता है। दूसरे टर्म में दोनों परीक्षा एक साथ ली जाएगी।
दिल्ली | झारखंड में जैक (Jharkhand Academic Council Examination) ने 9 मई को आयोजित हुई मैथ और बायोलॉजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। जैक की ओर से सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि, 9 मई को हुई मैथ और बायोलॉजी की परीक्षा को रद्द किया जाता है। दूसरे टर्म में दोनों परीक्षा एक साथ ली जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Massive fire in Patna: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग, कई सरकारी विभागों का रिकॉर्ड खाक
परीक्षा से 12 घंटे पहले ही लीक हो गया था पेपर
गौरतलब है कि, झारखंड में जैक पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसमें जैक के 11वीं परीक्षा के मैथ और बायोलॉजी का पेपर परीक्षा से 12 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
ये भी पढ़ें:- Mohali Attack: मोहाली हमले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, हमलावरों की मदद करने वाला गिरफ्तार
पढ़ने वाले छात्रों में खुशी
बता दें कि, झारखंड में जैक 11वीं के 9 मई को होने वाली परीक्षा के पेपर 8 मई की शाम में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। 11वीं का पेपर लीक होने के बाद छात्रों में काफी मायूसी छा गयी थी। लेकिन अब परीक्षा रद्द होने की सूचना के बाद से छात्रों में खुशी है। छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र लीक होने से साल भर से मेहनत कर रहे छात्रों को नुकसान उठाना पड़ता। इसलिए अब दोबारा परीक्षा होने से हमें अच्छे अंक मिल सकेंगे।