मानसून फिर सक्रिय: राजस्थान फिर बदला मौसम, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, आज से यहां भी शुरू होगा बारिश का दौर

भीषण उमस और चुभनभरी गर्मी झेल रहे राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आ गया है। शुक्रवार रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदल गया और जोरदार बारिश हुई।

जयपुर | Rajasthan Weather Updates: भीषण उमस और चुभनभरी गर्मी झेल रहे राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आ गया है। शुक्रवार रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदल गया और जोरदार बारिश हुई। झालावाड़ के सुनेल क्षेत्र में बादल बरसे। वहीं, सीकर जिले बीती देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह अच्छी बरसात में बदल गया। इससे गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नवलगढ़ रोड सहित कई इलाकों में जलभराव हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। 

ये भी पढ़ें:- मेरे दोस्तों की जान चली गई: किन्नरों से पीछा छुड़ाने के लिए ट्रेन से कूदे दो श्याम भक्त आए दूसरी ट्रेन की चपेट में, उड़ गए चिथड़े

मानसून फिर सक्रिय, यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवान यानि आज कोटा और उदयपुर के कई भागों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं, कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में देर रात सुनेल क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे प्रदेश में 10 और 11 सितम्बर को मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। जिसके चलते कोटा और उदयपुर के कुछ जिलों में 10 सितम्बर को अच्छी बारिश होने की संभावना है। 11 सितम्बर को मानसून का रूख अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग की ओर होगा। जिससे इन जिलों में भी अच्छी बारिश के आसार है।

ये भी पढ़ें:- फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार: नागपुर में नशेड़ी कार चालक ने चार बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत, दो घायल