पूर्व सीएम आगे-हाथी पीछे: उत्पाती हाथी ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम को लगवाई दौड़, पहाड़ी पर चढ़ बचाई जान
विशालकाय उत्पाती हाथी जब गाड़ियों की ओर दौड़ा और उन्हें नुकसान पहुंचाने लगा तो लोगों के साथ पूर्व सीएम रावत भी अपना वाहन छोड़कर पहाड़ी की और दौड़ पड़े और पहाड़ी पर चढ़़कर अपनी जान बचाई।
नई दिल्ली | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले में उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब नेशनल हाइवे 534 पर कोटद्वार से 5 किलोमीटर दूर एक उत्पाती हाथी बीच सड़क पर आ गया और काफिले की गाड़ियों की ओर दौड़ने लगा। हाथी उत्पात मचाता हुआ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने लगा। तब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गाड़ी में मौजूदे थे। हाथी से बचने के लिए सभी गाड़ियों से निकल कर इधर-उधर दौड़ पड़े।
पूर्व सीएम रावत को भी गाड़ी छोड़ भागना पड़ा
विशालकाय उत्पाती हाथी जब गाड़ियों की ओर दौड़ा और उन्हें नुकसान पहुंचाने लगा तो लोगों के साथ पूर्व सीएम रावत भी अपना वाहन छोड़कर पहाड़ी की और दौड़ पड़े और पहाड़ी पर चढ़़कर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें:- गाड़ी चलाने वालों सावधान!: पीछे की सीट पर बैठने वालों ने नहीं बांधी सीट बेल्ट तो करनी होगी जेब खाली
सीएम के पीछे दौड़ा उत्पाती हाथी
जब पूर्व सीएम हाथी से बचने के लिए नाले की ओर गए तो हाथी भी उनके पीछे-पीछे नाले में पहुंच गया। इस दौरान हाथी ने सूंड में पानी भरकर भी उछाला। उत्पाती हाथी के आतंक की सूचना मिलने पर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर बड़ी मुश्किल से हाथी को मार्ग से भगाया और रास्ता खोला। तब पूर्व सीएम वहां से भागे और गाड़ी में बैठकर वापस रवाना हुए।
ये भी पढ़ें:- पैसे मांगने बाजार में निकली थी किन्नर, लोगों ने समझ लिया कुछ और, टूट पड़े उस पर