Terrorist Attack: पुलवामा में आतंकियों की कायराना हरकत, गैर कश्मीरी मजदूर को मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में लगातार दहशत फैला रहे आतंकियों ने एक बार फिर से गैर कश्मीरी को गोली का निशाना बनाया है। आतंकियों ने राज्य के पुलवामा जिले में एक मजदूर को गाली मार दी।
पुलवामा | जम्मू-कश्मीर में लगातार दहशत फैला रहे आतंकियों ने एक बार फिर से गैर कश्मीरी को गोली का निशाना बनाया है। आतंकियों ने राज्य के पुलवामा जिले में एक मजदूर को गाली मार दी।
घायलावस्था में ले जाया गया अस्पताल
आतंकियों की गोली का शिकार हुए गैर कश्मीरी मजदूर को घायलावस्था में पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया गया है।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है घायल
पुलिस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में उगरगुंड नेवा में आतंकियों ने एक बाहरी मजदूर को गाली मारी है। जिसका नाम मुनीरुल इस्लाम है और वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और यहां रहकर मजदूरी का काम करता है।
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक: लिंगायत मठ के संत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, दो बालिकाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप