India vs Zimbabwe 2nd ODI:: जिम्बाब्वे को 5 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने लगातार 14वीं जीत दर्ज की, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

India vs Zimbabwe 2nd ODI: टीम इंडिया ने आज दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाबब्वे के 162 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नई दिल्ली | India vs Zimbabwe 2nd ODI: टीम इंडिया ने आज दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाबब्वे के 162 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जिम्बाब्वे पर ये लगातार 14वीं जीत रही। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम की शुरूआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन गेंदबाजों ने इस बार भी दमदार प्रदर्शन किया।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने फिर से नहीं टिक पाए। दोनों ओपनर्स इनोसेंट काया और ताकुदजवानाशे काइटानो सिर्फ 20 रन की साझेदारी ही कर सके। टीम ने 11 रन के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जैसे-तैसे टीम आगे बढ़ती हुई 38.1 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। 

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर

टीम इंडिया की खराब शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। शिखर धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने मैदान में उतरे और 5 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने केएल राहुल (1) का विकेट खो दिया। इसके बाद विकेट पतन के दौर के बाद गिल ने 34 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया और दीपक हुडा ने 25 रन बनाए। लेकिन संजू सैमसन ने अपनी बेहतरीन पारी जारी रखी और 39 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना

ठाकुर ने झटके 3 विकेट
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।