जागरूकता: नो मास्क—नो एंट्री, कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई

कलैक्ट्री परिसर में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के सानिध्य में अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई गई

सिरोही। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सिरोही द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ‘‘आओं पढे़ं हम’’ कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में  कलैक्ट्री परिसर में ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ जन आन्दोलन के तहत कलैक्ट्री परिसर में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के सानिध्य में अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई गई।


क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा ने इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात् बताया कि कोविड-19 महामारी में जागरूकता के लिए प्रयासरत है। जब तक वेक्सीन नहीं आती है जब तक कोई ढिलाई नहीं बरते और मास्क पहनना अनिवार्यता समझे। इसी प्रकार जिला कलक्टर ने बताया कि शहर के प्रत्येक नागरिकको को मास्क पहनने , और  स्वंय की सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य पालना पर जोर दिया।
कार्यक्रम में अति. जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ,उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती कमला परमार, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला खत्री, महिला शक्ति केन्द्र के जिला समन्वयक कल्पेश खण्डेलवाल, राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह व सहयोगी संस्था अजित फाउडेशन फाॅर ओरिएंटल एण्ड सोशियल स्टडी सिरोही के आशुतोष पाटनी, एजुकेट गर्ल्स के ओमप्रकाश, आईडियल संस्थान सिरोही, आयुक्त महेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह, हनुमान शर्मा एवं हरीश गोस्वामी व अन्य जन मौजूद थे।