Kashmiri Pandit Murder: कश्मीरी पंडित राहुल की हत्या के बाद घाटी में बवाल, गुस्साए लोगों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले - Video

हत्या के विरोध में बीती रात से ही जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जिसके चलते भीड़ के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को आज बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं।

Protest in Jammu Kashmir

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद से कश्मीर में आतंकी खौफ झेल रहे लोगों के सब्र का बांध टूट गया है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। हत्या के विरोध में बीती रात से ही जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। जिसके चलते भीड़ के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को आज बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं।

राहुल के परिवार को मिले इंसाफ

बडगाम में राहुल पंडित की हुई हत्या के खिलाफ इंसाफ की मांग करते हुए कश्मीरी पंडित कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यों ने आज अनंतनाग में प्रदर्शन किया। कश्मीरी पंडितों की सरकार से मांग है कि, राहुल के परिवार को इंसाफ मिले और  हमें उन जगहों पर पुनर्वास करें जहां पर हम सुरक्षित महसूस कर पाएं। इस बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। 

ये भी पढ़ें:-  Political Drama: उदयपुर में पॉलिटिकल ड्रामा! सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पुलिस से तकरार, कहा- बनाया जा रहा उदयपुर छोड़ने का दबाव

राहुल के पिता ने लगाई न्याय की गुहार

वहीं, दूसरी ओर बेटे राहुल की हत्या से दुखी पिता ने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि, राहुल को गोली मारने वाले आतंकी को जब तक फांसी या सुरक्षाबलों की गोली नहीं लगती तब तक मन को तसल्ली नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि, गुरुवार की दोपहर आतंकियों ने 36 वर्षीय कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी जिसके बाद उन्होंने इलाजे के दौरान दम तोड़ दिया था। 

ये भी पढ़ें:- Terror in Jammu-Kashmir: घाटी में आतंकियों का खूनी खेल! आज पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल को मारी गोली